Site icon Gyani Vyani

क्या आप फोन में कम होती बैटरी से परेशान है ?

Mobile Charging

क्या आप फोन में कम होती बैटरी से परेशान है ?हेलो दोस्तो अपका स्वागत है ज्ञानिव्यानी के आज के इस नए पोस्ट है। आज की पोस्ट में बात करने बहुत सामान्य समस्या के बारे में ‘Battery Draining Problem’ जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते है,

Battery Draining Problem

और साथ उस समस्या का समाधान भी बताएंगे

वैसे तो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां बैटरी पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है
5000mAh की बैटरी आम हो गई है,लेकिन फिर बहुत से लोग मोबाइल में

कम होती बैटरी से परेशान है।

ये ट्रिक बहुत काम के है।

Battery Draining Problem

1- मोबाइल फोन चार्ज करने का सही तरीका जान लेते है।

बहुत से लोग मोबाइल फोन को रात भर चार्ज में लगा के छोड़ देते है ,

अधिकतर लोग बैटरी को पूरी तरह खत्म हो जाने के बाद चार्ज में लगाते है,

इन आदतों को बदलना होगा हमें।
फोन की बैटरी 50% से कम होने पर चार्ज में लगा देना सही होता है
और एक बात मोबाइल को कभी भी 100% चार्ज नही करना चाहिए l

2 – बैटरी सेविंग Mode ऑन कर ले l


जब आपके मोबाइल फोन में 20% से कम बैटरी बची हो

तो इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
यह फंक्शन एंड्रॉयड फोन में पावर सेविंग मोड और

आईफोन में लो पावर मोड से जाना जाता है।
जब चार्जिंग का कोई उपाय न हों तो इस फंक्शन का प्रयोग कर सकते है।

3- ऑटो ब्राइटनेस मोड को ऑन करके रखे ।

इसके अलावा जब आवश्यकता न हो तो वाईफाई , लोकेशन

और बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशन को बंद कर दे।

4- अधिकतर फोन में डार्क मोड का ऑप्शन आ गया है,

इसके इस्तेमाल बैटरी पहले के अपेक्षा अब बैटरी बहुत अच्छी चलेगी।

5- डिवाइस की स्क्रीन को जल्दी बंद होने के लिए सेटिंग करे l

कीबोर्ड की आवाज़ या वाइब्रेशन बंद कर दें.
ज़्यादा बैटरी खर्च करने वाले ऐप्लिकेशन पर रोक लगा दें.


ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सेटिंग

या बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन चालू करें.
जिन खातों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उन्हें मिटा दें.

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस पोस्ट में mobile battery draning समस्या के बात में बात किया और साथ उसका समाधान भी बताया।
उम्मीद करते है की अपको ये पोस्ट पसंद आई होगी।

Bharatam Result Blog

Mobile से Loan कैसे लें? 2022

Exit mobile version