Site icon Gyani Vyani

यूट्यूब अर्निंग इंक्रीज कैसे करें? (How to Earning YouTube Earning)

यूट्यूब अर्निंग इंक्रीज कैसे करें? (How to Earning YouTube Earning)

YouTube Channel Earning Increase Kaise Karen

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि हर यूट्यूब को यह उम्मीद रहती है कि वह अपने यूट्यूब चैनल से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। और हां दोस्तों आपको यह भी पता होगा की कुछ यूट्यूब पर ऐसे हैं जो महीने के लाखों रुपए कमाते हैं, और इसके अलावा कुछ यूट्यूबर ऐसे हैं जिनके चैनल पर आ जा रहा हूं की संख्या में भी उसे और सब्सक्राइबर होने के बावजूद भी उनकी अर्निंग बहुत ही काम हो पाती है। इस प्रकार वह यूट्यूबर अपने अर्निंग को लेकर काफी ज्यादा निराश रहते हैं और आखिर में भी यह सोचते हैं कि मैं अर्निंग कैसे increase करू। दोस्तों इसके लिए वह काफी ज्यादा सर्च करते हैं। गूगल या फिर यूट्यूब पर की अपने यूट्यूब चैनल की अर्निंग कैसे इंक्रीस करें तो दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को इसी मकसद से पढ़ने आए हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर आपके सभी डाउट्स क्लियर किए जाएंगे और आपको यूट्यूब अर्निंग बढ़ाने की सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स बताई जायेगी।

यूट्यूब अर्निंग इंक्रीज कैसे करें? (How to Earning YouTube Earning)

1. High CPC Category

जब कोई भी लड़का अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करता है तब वह HIGH CPC वाली कैटेगरी को सेलेक्ट नहीं करता है। तो उसकी अर्निंग बाद में कम होती है। अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल केयर नंबर ज्यादा करनी है तो इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की कैटेगरी हाई सीपीसी वाली रखनी होगी। और दोस्तों केवल हाई सीपीसी कैटेगरी रखने से कोई फायदा नहीं होगा। इसके लिए आपको उसी केटेगरी पर आपको कंटेंट पर डे क्रिएट करना पड़ेगा और आपको एक रेगुलर टाइम टेबल बनाकर वीडियो को अपलोड करना रहेगा।

अगर आप अपने चैनल पर हाई सीपीसी की वर्ड वाली वीडियो अपलोड करोगे तो आपके वीडियो पर हाई सीपीसी वाले ऐड चलेंगे। और आपकी अर्निंग अच्छी होगी। इसके अलावा आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलेंगे जिनके आप अच्छे खासी प्राइस ले सकते हैं। दोस्तों आपको यूट्यूब की ऑनलाइन इंक्रीज करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका होता है।

हाई CPC Category जैसे :- बैंकिंग, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, वेब होस्टिंग, Seo, वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, वर्ड प्रेस इत्यादि।

2. वीडियो ड्यूरेशन बढ़ाएं

दोस्तों यदि आप अगर आपको लगे मेरे यूट्यूब चैनल से आर नगर नहीं हो पा रही है तो फिर आपको अपने वीडियो बनाने का तरीका चेंज करना होगा। अगर आप अपनी वीडियो की ड्यूरेशन कम रखते हैं तो इसको आपको इंक्रीस करना होगा यदि आप यदि अपनी वीडियो की ड्यूरेशन 2 मिनट से लेकर 4 मिनट तक के रखते हैं तो इस प्रकार की वीडियो की ड्यूरेशन को इंक्रीस करना होगा। क्योंकि यदि आप 2 मिनट की वीडियो बनाते हैं तो इस पर आपकी वीडियो में एक ही ऐड देखने को मिलेगा यहां पर अधिकतम दो ही ऐड देख सकते हैं और इस प्रकार आपकी अर्निंग भी कम होगी। आपको अपने वीडियो के ड्यूरेशन को बढ़ाकर 8 या 10 मिनट करनी होगी क्योंकि 8 से 10 मिनट वाली वीडियो में मैन्युअल एड लगाने की अनुमति युटुब क्रिएटर को देता है। आप अपने हिसाब से ऐड चला सकते हैं

3. क्लिक Bait थंबनेल नहीं बनाएं ?

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा की बहुत सारे युटुब क्रिएटर ज्यादा से ज्यादा वीडियो पर व्यूज लाने के चक्कर में क्लिक वेट थंबनेल बनाते हैं। दोस्तों इसे आपके वीडियो पर भेज तो आ जाते हैं लेकिन आपकी earning डाउन हो जाती है। क्योंकि आपके चैनल के व्यूअर या फिर सब्सक्राइबर क्लिक Bait थंबनेल को देखकर वीडियो पर क्लिक तो कर देते हैं। लेकिन उनका वीडियो में कुछ और ही देखने को मिलता है और वह आपकी वीडियो को प्ले तो करते हैं। लेकिन बहुत जल्दी आपकी वीडियो से बैक कर देते हैं। और दोस्तों आपको पता है। कि जब आपकी वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे तो आपके वीडियो पर ऐड नहीं देखेंगे और आपके अर्निंग भी नहीं होगी। दोस्तों मेरा कहने का मतलब यह है। कि अगर आप क्लिक वेट थंबनेल बनाते हैं। तो उसे पर आपको वीडियो के अंदर दी गई जानकारी से रिलेटेड ही बनाना है।

4. एड्स फ्रेंडली वीडियो बनाएं?

दोस्तों जैसा कि आपको पता है बहुत सारे युटुब क्रिएटर एड्स फ्रेंडली वीडियो नहीं बनाते हैं और वह इस टाइप की वीडियो से चाहते हैं कि उनकी कमाई ज्यादा से ज्यादा हो तो दोस्तों मैं आपको बता दूं यह संभव नहीं है। अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल की अर्निंग ज्यादा से ज्यादा करनी है तो आपको अपने चैनल पर एड्स फ्रेंडली वीडियो बनानी होंगे क्योंकि जितनी आपकी वीडियो ऐड फ्रेंडली होगी आपकी वीडियो पर इस प्रकार के ऐड देखने को मिलेंगे। और जिस प्रकार के ऐड देखने को मिलेंगे और उसी प्रकार की आपकी ऑडियंस भी होगी तो आपकी वीडियो में दिए गए ads पर वह क्लिक करेंगे और एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे। इससे आपको हाईकप से मिलेगा और आपकी अच्छी खासी अर्निंग होगी।

5. एफिलिएट मार्केटिंग करें?

दोस्तों यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसी वीडियो अपलोड करते हैं जिनके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं तो आप अपने चैनल पर अपडेट मार्केटिंग करके किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू देकर और उसे प्रोडक्ट को अपनी एफिलिएट लिंक से परचेस करवा के आप अच्छी खासी अर्निंग भी कर सकते हैं। दोस्तों यदि इस प्रकार की एक भी वीडियो अगर आपकी वायरल हो जाती है तो आप सोच भी नहीं सकते कितनी कमाई होगी।

6. Paid कोर्स बनाकर सेल करें?

दोस्तों यदि आप एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो क्रिएट करते हैं और आप स्टूडेंट को पढ़ते है और सिखते हैं। तो आप अपने सब्सक्राइबर के लिए कोई पैड ऑडियो या फिर कोई book या कोर्स लॉन्च कर सकते हैं। दोस्तों आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं और आपके चैनल पर अच्छे खासे व्यूज जाते हैं। तो आपका पैड कोर्स काफी ज्यादा बंदे खरीदेंगे। लेकिन दोस्तों आपको यहां पर एक बात का विशेष ध्यान देना है कि आपको अपने पैड कोर्स का मूल्य इतना रखना है जितना कि हर कोई व्यक्ति अफोर्ड और कर सके। दोस्तों अगर आप ऐसा करते हैं और आपके चैनल के अर्निंग काफी बढ़ेगी।

🔍 How to delete YouTube channel? युटुब चैनल को डिलीट कैसे करें?

कंक्लुजन :-

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको आज की यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे कि यूट्यूब अर्निंग इंक्रीज कैसे करें. (How to Earning YouTube Earning)। दोस्तों आपको इस ” यूट्यूब अर्निंग इंक्रीज कैसे करें” पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या कंफ्यूजन है, तो उसे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. हम आपकी कमेंट पढ़ने के बाद जवाब जरूर देंगे! धन्यवाद।

Exit mobile version