Site icon Gyani Vyani

How to Send High Quality Images on Whatsapp? व्हाट्सएप पर हाई क्वॉलिटी इमेज कैसे भेजे?

How to Send High Quality Images on Whatsapp?

WhatsApp Status

How to Send High Quality Images on Whatsapp? व्हाट्सएप पर हाई क्वॉलिटी(Quality) की इमेज कैसे भेजे? ->नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है, ज्ञानिव्यानि के इस नए पोस्ट में दोस्तो आज को इस पोस्ट में बात करने वाले है व्हाट्सएप पर हाई क्वॉलिटी(Quality) की इमेज कैसे भेजे?

सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है जिसमे एक व्हाट्सएप भी है. दोस्तों और परिवार के साथ बात करने के लिए आज के समय में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप भी है। .व्हाट्सएप का यूज फोटोज और वीडियोज साझा करने के लिए भी खूब किया जाता है. लेकिन WhatsApp से फोटो या वीडियो भेजने पर उसकी क्वालिटी काम हो जाती है।

वैसे तो सभी लोग व्हाट्सएप पर फोटो भेजने के लिए अटैचमेंट वाले ऑप्शंस पे क्लिक करके बाद गैलरी में जाके फोटोज और वीडियो भेजते है। लेकिन इस तरीके से इमेज और वीडियो की क्वालिटी काम हो जाती है।

दोस्तो आज की इस मजेदार पोस्ट में इसी समस्या के बारे में बात करेंगे और इसका समाधान भी बताएंगे तो बने रहिए इस पोस्ट में।

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय एप बन चुका है, फरवरी 2020 तक

इससे 200 करोड़ यूजर जुड़ चुके थे।

व्हाट्सएप एक प्रकार का त्वरित (इंस्टेंट) संदेश भेजने और प्राप्त करने वाला मोबाइल एप है,

जिसे अमेरिकी कंपनी, फेसबूक ने खरीदा है।

इसमें लोग अपने मोबाइल के द्वारा संदेश के साथ साथ आवाज,

इमेज और जीपीएस के द्वारा अपना पता भी भेज सकते हैं।

इसके द्वारा वॉइस और वीडियो कॉल भी किया जा सकता है,

जिसमें इंटरनेट का डेटा इस्तेमाल होता है।

इसे डेस्कटॉप कम्प्युटर में भी चलाया जा सकता है,

व्हाट्सएप पर हाई क्वॉलिटी(Quality) की इमेज कैसे भेजे? How to Send High Quality Images on Whatsapp?

ये ट्रिक्स बहुत काम आने वाली है ।

WhatsApp पे हाई क्वालिटी इमेज ओर वीडियो भेजने का सबसे बेहतरीन तरीका आपको स्टेप टू स्टेप बताएंगे.

व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के रूप में हाई क्वॉलिटी के इमेज को भेज सकते है ।

स्टेट 1- सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करे ,

और उस कॉन्टैक्ट को ओपन करे जिसे इमेज भेजना है ।

स्टेप 2- चैट स्क्रीन में आपको सबसे नीचे कैमरा आइकन के

बगल में एक पेपर क्लिप जैसा आइकन दिखाई देगा l

स्टेप3- पेपर क्लिप आइकन पे क्लिक करे ,आइकन की सूची दिखाई देगी।

स्टेप4- डॉक्यूमेंट आइकन पे क्लिक करे।

स्टेप5- उस इमेज को सलेक्ट करे जिसे अपने फोन से डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना है।

स्टेप6- अगर फोटो नही धुंध pa रहे है तो उपर ‘browse other docs’ ऑप्शन को टैप करे।

स्टेप7- फोल्डर के माध्यम से नेविगेट करे और एक बार उस इमेज का पता लगा ले की वही इमेज है सेंड बटन पे क्लिक करे।

निस्कर्ष

दोस्तो हमने इस पोस्ट में बताया कि व्हाट्सएप पर हाई क्वॉलिटी(Quality) की इमेज कैसे भेजे? How to Send High Quality Images on Whatsapp?
उम्मीद करते है की अपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयो होगी और उपयोगी साबित होगी।

Trusted Advertisement & Marketing Company

Instagram से पैसे कैसे कमाए? 2022

Exit mobile version