Instagram Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye – 2022 How to Protect Instagram

0
830

How to Protect Instagram->दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक नए Article “Instagram Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye – 2022″ में दोस्तों आज हम जानेंगे की Instagram Account को Hack होने से कैसे बचाया जा सकता है। अगर आप भी Instagram User हो तो Article को ध्यान से पढ़े ओर सारे Tips & Tricks को अच्छे समझे और जाने |

How to Protect Instagram

जी हाँ, मैं आपको ये भी बताता चलू कि इस Article की मदद से आप सिर्फ और सिर्फ Instagram हैक के अलावा Facebook, Gmail, Twitter, Telegram तथा इसके अलावा भी बहुत सारी Social Media Account को Hack होने से बचा सकते है।

जैसा की आप सभी को पता है की जैसे जैसे Technology और Internet की तरक्की बढती जा रही है वैसे वैसे दिन प्रतिदिन Social Media Hacking की भी नए नए मामले सामने आ रही है। जिसके परिणाम स्वरुप Hackers हमारे Social Media अकाउंट को Hack करके हमारे Private- Photos, Videos, Documents etc को चुरा लेते है |

और उनका गलत इस्तेमाल करते है। साथ ही साथ हमारे Friends List के लोगो के साथ Froud भी हो जाता है। इससे बचना कैसे चलिए मैं आप सभी को Step By Step बताता हूं।

Make Strong Password (बड़ा पासवर्ड बनाये )

दोस्तों अधिकतर हमें ये भी देखने को मिलता है की बहुत सारे Instagarm Users अपने पासवर्ड को छोटा रखते है जैसे की. 123456789, 0000, 1020304050, ऐसे पासवर्ड रखने से भी Instagram Account हैक होने की सम्भावना ज्यादा होती है |

इसके लिए हमे सबसे पहले अपने किसी भी Social Media अकाउंट की पासवर्ड में सख्ती बरतनी होगी हमे अपने पासवर्ड को हमेशा Strong बनाना चाहिए |

उदाहरण के लिए- @@akash$321, 8090&akash_*, akash$321% ऐसे पासवर्ड ही हमे उपयोग करने चाहिए ताकि कोई भी Hacker हमारे अकाउंट को Access ना कर सके और बहुत हद तक इससे हम अपने Instagram Account Hack Hack Hone Se Bacha Sakte Hai तो आप अपने पासवर्ड को सबसे पहले Strong बनाएं

How to Protect Instagram

Enable Two Fector Authentication ( डबल Security को चालू करना )

Two Fector Authentication या Two Step Verification इन दोनों Options को हमे हमेशा अपने सभी Social Media Account पर Enable रखना चाहिए|

इससे ये फायदा होता है की अगर आपका Instagram Hack भी हो जाता है तो Hacker अगर आपके अकाउंट को लॉग इन भी करने की कोशिश करेगा तो सबसे पहले उसे OTP की जरुरत होगी और वो OTP आपके Registered Mobile Number पर आएगा

इससे OTP सिर्फ आप ही तक सिमित रह जायेगा Hacker को OTP न मिलने से वो आपके अकाउंट को Access नही कर पायेगा जिससे आप इस तरीके से भी अपने अकाउंट को बचा सकते है ।

How to Protect Instagram

Always LogOut (हमेशा बाहर निकले )

बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो अकाउंट अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या अज्ञात लोगो के फ़ोन में अपना Instagram Account लॉग इन करने के बाद उसे लॉगआउट करना भूल जाते है |

साथ ही साथ किसके फ़ोन में किया ये भी भूल जाते है ऐसे Situation में भी कभी कभार हमारे अकाउंट के साथ Misuse हो जाता है। जिसके परिणाम स्वरुप हमारा Instagram Account हैक हो जाता है |

इसलिए आप जब भी किसी के फ़ोन में अपना अकाउंट लॉग इन करे तो आप ख्याल से अपना अकाउंट उस फ़ोन से लॉगआउट कर दें |

Never Click Any One Link (किसी भी बाहरी लिंक पर क्लिक न करें)

दोस्तों आज के समय में Instagram Hacking के अलावा सभी Social Media पर हैकिंग Fake Link के वजह से ज्यादा बढ़ गयी है |

अभी के समय में बहुत सारे Hackers बड़ी बड़ी कंपनियों की Fake Mail id और Fake Account बनाकर Promotional Messeges करते है और साथ ही साथ कहते है की इस लिंक पर क्लिक करके Registerd करे और जैसे ही कोई व्यक्ति अपने अकाउंट से लॉग इन या Signup करता है |

तभी उस व्यक्ति का सारा डाटा हैक हो जाता है इसलिए हमे बहुत ही सावधानी से किसी भी लिंक पर क्लिक करना चाहिए इसलिए आप लोग एस बात को बहुत ही ध्यान में रख कर समझें तभी आप लोग आप अपने Instagram Account Ko Hack Hone Se Bacha Sakte Hai

Never Accept Any Unknown Person Request ( बिना पहचान के लोगो के सदस्य न बनाये )

दोस्तों Fake Link के अलावा जो दुसरे नंबर पर आता है वो है, अज्ञात लोगो के Friend Request को Accept करना ये भी आज के समय में Instagram Account Hack होने की एक बड़ी वजह है |

कभी कभी हमारे Instagram पर ऐसे भी Friend Request आ जाते है जो हमारे पहचान के नहीं होते है और हम लोग बिना कुछ सोचे समझे उनके Request को Accept भी कर लेते है और उनसे बात भी करना शुरू कर देते है

उनमे से जो Hackers होते है वो लोग आपके साथ Emotionally बाते करके आपके Personal डाटा को मांगना शुरू कर देते है। जैसे- मोबाइल नंबर, Date Of Birth, Adress ETC उसके बाद बहुत आसानी से HACKERS आपके अकाउंट को हैक कर लेते है |

इसलिए आप लोग ऐसे Friend Requst को कभी Accept न करें।

Don’t Give Your Phone To Unknown (अनजान को अपना फ़ोन न दे )

How to Protect Instagram

दोस्तों ये Heading सिर्फ Instagram Hacking के लिए नही बल्कि इस Heading के माध्यम से आपको मैं ऐसी जानकारी देने वाला जिसकी मदद से आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है।

जैसा की आपके साथ भी बहुत बार ऐसा हुआ होगा कि कोई राहचलता आपसे फ़ोन माँगा होगा घर पर कॉल करने या किसी बहाने से या किसी काम के लिए तो इस Condition में हम सामने वाले की हेल्प के लिये अपना फ़ोन दे भी देते है।

लेकिन एक बार सोचिये सामने वाले को जिसको आप फ़ोन दे रहे हो जिस काम से और सामने वाला उस काम को न करके आपके फ़ोन से Personal Data चोरी करने लगे या फिर आपके बैंक या UPI के Thrue या सोशल मीडिया अकाउंट का Access ले ले तब आपको पता भी नहीं चलेगा

इसलिए इससे बचने के लिए हमे सावधानी बरतनी चाहिए इसके लिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

सामने वाले को परखना की सामने वाला कैसा है |

फ़ोन में वो क्या कर रहा है उसे ध्यान देना |

खास कर फ़ोन में लॉक डालके रखे |

ये तरीका जरुर काम करेगा इसलिए सभी rule को अच्छे से Fallow करे ताकि कोई परिंदा भी आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ‘पर’ ना मार सके

एस विषय पर अधिक जानकारी आपको हमारे दोस्त- bodyslen.com के साईट पर मिलेगा |

अपने इस Article से क्या सिखा ?

अपनी राय कमेंट्स बॉक्स में जरुर दे साथ ही साथ इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वो अपने INSTAGRAM ACCOUNT KO HACK HONE SE KAISE BACHAYE – 2022(How to Protect Instagram) सिख सके

Gangubai Kathiawadi।गंगुबाई काठियावाड़ी

Bharatam Result Blog

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here