बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? How to Earn Money Online Without Investment

0
360

How to Earn Money Online Without Investment बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?->पैसा सब कुछ तो नहीं है, लेकिन सब कुछ के लिए पैसे की ज़रूरत पड़ती है।
पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है , जिनमे से एक ऑनलाइन अर्निंग भी है।
आज हम ऑनलाइन अर्निंग पर ही बात करने वाले है,वैसे गूगल और यूट्यूब पे ऑनलाइन अर्निंग के बहुत सारा तरीका बताया गया है। लेकिन हमे नहीं लगता है ये तरीके उतने काम के है ।
आज हम ऑनलाइन अर्निंग के उन तरीको को विस्तार से जानेंगे, जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सके।

कोई भी काम हो हमे लगातार लगे रहना चाहिए,जबतक की मंजिल न मिल जाए।

बहुत से लोग गूगल और यूट्यूब पे सर्च करते है को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। इस समय बिना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मार्केट में बहुत सारी ऑनलाइन गेम , वेबसाइट ,एप्लीकेशन आ गई है, जो वादा करते है बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई करने की। हमे नही लगता की ये ट्रिक्स बहुत ज्यादा काम आती होगी आपको क्या लगता है कॉमेंट करके जरूर बताना।

आज हम बात करेंगे बिना एक भी रुपया लगाए ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीको की सबसे ज्यादा विश्वसनीय है और इसका लाइफ टाइम भी बहुत ज्यादा है।

बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं How to Earn Money Online Without Investment?

1.YOUTUBE=>


YouTube के बारे प्रत्येक लोग जानते है, यूट्यूब एक ऐसे पापुलर प्लेटफार्म है, जहा आप वीडियो देख सकते है तथा वीडियो अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?


आपको यूट्यूब पे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी एक या जितना हो सके कैटेगरी में एक्सपर्ट होना होगा, वीडियो एडिटिंग सीखना पड़ेगा, आप फेस दिखा कर वीडियो बना सकते है या बिना फेस दिखाए भी वीडियो बना सकते है, और आपको यूट्यूब नियम और शर्तों को पालन करना होगा।

आपके YouTube Channel में आप Google AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो. Google AdSense आपके Videos पर एड प्रदर्शित करेगा. उससे पैसे कमा सकते हैं. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.

Pramote Video या Sponserd Video के द्वारा भी पैसे कमा सकते है ,इससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular होना होगा। इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. Popularity के बढ़ते ही sponser देने वाले आपको से संपर्क करेंगे अपने ads आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए. जिसे आप अपने Video के start में या End में दिखा सकते हो. इन्ही adds के लिए कंपनी आपको पैसे देती है.

बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?

2.Affiliate Marketing=>


इस तरीके का इस्तमाल करके भी आप बहुत सारे पैसे YouTube से कमा सकते हो और वो भी बहुत ही कम समय में. इसके लिए आपको कोई भी अच्छा एक Product चुनना होगा, फिर उसे इस्तमाल कर उसके ऊपर एक Review video बनाना होगा और उसके बाद उसकी Purchase link देनी होगी description में जिससे की आपके Viewers उसे खरीद सकें और जिसके की आपको Purchase के हिसाब से commission मिलती है.Affiliate Marketing में दूसरे के प्रोडक्ट हम प्रमोट करते है ,बदले में हमे कुछ कमीशन मिलता है । सबसे पहले हमे उस एफिलिएट मार्केट को चुनना होगा जो हमे अच्छा लगता हो। फिर रजिस्ट्रेशन करे Affiliate Link प्राप्त करे और शेयर करे ।

जो भी आपके शेयर किए हुए लिंक से प्रोडक्ट परचेस करेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा

3.Freelancing=>

Freelancing एक ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है. जो स्व-नियोजित हो जरूरी नहीं की किसी विशेष काम के लिए प्रतिबद्ध हो. Self- Employment के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Google पर ऐसे बहुत सारी Site है जहा आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है ।
Fiverr, Upwork और बहुत सारी Sites हैं जहा आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करके जिस भी फील्ड में अपको पसंद है, उस फील्ड में काम शुरू कर सकते है।

4.Blogging=>

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट है जहा किसी एक क्षेत्र या बहुत सारे क्षेत्र के बारे में पोस्ट या जानकारी दी जाती है। जब गूगल पे कुछ सर्च करते है तो उससे रिलेटेड जानकारी दिखाती जाति है ये जानकारी जो वेबसाइट के रूप में दिखाई देती है ब्लॉग कहलाता है। आप एक ब्लॉग बनवा सकते है या बना सकते है।
जिसमे सबसे अच्छा ऑप्शन गूगल का blogger.com हैं।
आप wordpress में भी ब्लॉग बना सकते है। आप चाहे तो डोमेन और होस्टिंग लेके ब्लॉग शुरू कर सकते है।

5.URL Shortener Website=>

Google पर बहुत सारी URL ‘Shortener‘ Website हैं जिनपे आप काम करके पैसा कमा सकते है, Google सबसे ज़्यादा Use होने वाला Search Engine है,इसमें हम कुछ भी सर्च करते है और जो Web Page Open होता है उसकी लिंक को URL कहते है। Shortener एक प्रकार की Website होती है.

जो किसी भी लंबे URL को Short बनाने का कार्य करती है। किसी भी Shortener website की मदद से लिंक को छोटा करके और फिर उस Short Link को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।

जैसे – Gp link

=>Online Paid Surveys से भी पैसा कमा सकते है बिना इन्वेस्टमेंट किए।

=>Amazon Associate बनके भी कमा सकते है।

=>Media.net पर भी काम करके कमा सकते है।

ऑनलाइन अर्निंग में कंपीटीशन बहुत ज्यादा है, इसलिए अपको एक्सपर्ट बनना होगा ।

How to Earn Money Online Without Investment

Bharatam Result Blog

जन धन योजना का खाता कैसे खोलें? 2022

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here