How to Track ATM Card? 2022 किसी भी Bank का ATM कहां है? तुरंत जानिए।

0
223

ATM Card Track कैसे करें? :

नमस्कार दोस्तों मेरी पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज हम आपके लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी लेकर आए हैं.

क्योंकि इस प्रकार की दुर्घटना हर व्यक्ति के साथ आए दिन घटती रहती है। तो इस समस्या का समाधान निकालना बहुत ही जरूरी था.

इसीलिए इस पोस्ट को खासकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो जानना चाहते हैं। ATM Card किस स्थान पर है तो जानने के लिए लगातार मेरे साथ जुड़े रहिए.

आज के जमाने में जब बच्ची 18 साल की हो जाती है, तो अपना अकाउंट खुलवा लेते हैं, जब भी हम Bank जाकर अपना अकाउंट खुलवा आते हैं.

तो उसके बाद हमें एक ATM Card ऑटोमेटिक अप्लाई कर देते हैं, जिससे कि वह एक या दो हफ्ते में हमारे पास एड्रेस पर आ जाता है.

ATM Card Track कैसे करें?

How to Track ATM card 2022 ->

परंतु हमारे साथ ऐसा कई बार हो जाता है, कि ATM Card कई महीनों तक हमारे एड्रेस पर नहीं आ पाता यदि आपके साथ भी किसी प्रकार की कोई घटना घटी है.

जिससे आपको कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अगर आपने ATM Card के लिए आवेदन किया है. और ATM Card अप्लाई करने के बाद आपके एड्रेस पर नहीं पहुंचा है, तो इसमें कोई ना कोई लोचा जरूर है.

तो ऐसी स्थिति में हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं, कि आप अपने ATM Card को वितरण कर सकते हैं. और Track करके आप पता लगा सकते हैं।

कि आपका ATM Card फिलहाल अभी कहां पर है, तो इसके लिए यदि आप अपना ATM Card करना चाहते हैं; तो ATM से संबंधित है.

किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी होगी तो इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहना है. और ATM Card को Track करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.

हालांकि ATM Card की भी एक वैलिडेशन होती है. जिसके एक्सपायर हो, जाने के बाद आपको दोबारा से नया ATM Card आवेदन करना पड़ता है.

जिससे आने में 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का समय लग जाता है. तो ऐसे में इस दौरान आप चेक कर सकते हैं.

कि आपका ATM Card कहां आ गया है, तो चलिए जान लेती है, कि ATM का ट्रक कैसे करें उम्मीद है. आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आ रही होगी.

ATM का Track कैसे करें? Full details ->

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं, कि ATM Card को हम किस प्रकार Track कर सकते हैं.

और कुछ पॉइंट के द्वारा हमने आपको समझाया है, और 2 तरीके के बारे में जानेंगे, जिनकी सहायता से आप ATM Card को

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Track कर सकते हैं.

दोस्तों यदि आप अपना ATM Card Track करना चाहते हैं;

तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जिसके द्वारा आप अपने ATM Card को Track कर सकते हैं.

तो चलिए देख लेते हैं कि कौन-कौन सी चीज है, चाहिए और इनकी जरूरत है मैं पेटीएम का Track करते समय पड़ेगी.

ATM Card ट्रेक करते समय आवश्यक चीजें->

-> ATM Card Track करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए।

->एंड्राइड मोबाइल फोन के अंदर 4G इंटरनेट कनेक्शन भी हो।

->साथ ही साथ उस मोबाइल फोन को इस्तेमाल करना आना चाहिए।

-> ATM Card को Track करने के लिए आपके पास एक Trackिंग आईडी होनी चाहिए।

-> .ATM card इशू हो जाने के बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है।

Card ऑनलाइन Track कैसे करें?->

दोस्तों यदि आप अपने ATM Card को घर बैठे ऑनलाइन Track करना चाहते हैं.

तो भी आप अपने ATM Card को घर बैठे ऑनलाइन Track कर सकते हैं.

अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन है और आपको उसे इस्तेमाल करना आता है;

तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

नीचे वाले स्टेप्स को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे ATM Card को Track कर सकते हैं.

और उसकी सभी जानकारी निकाल सकती है, कि वह कब तक आपके पास आ पाएगा. अभी फिलहाल कहां पर आ गया है.

ऑनलाइन Track करना->

1 ) ATM Card को ट्रक करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर ब्राउज़र को ओपन करना है.

जैसे कि आमतौर पर लगभग सभी मोबाइल फोन के अंदर क्रोम ब्राउज़र आता है.

तो हमारी मोबाइल फोन में भी सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र ओपन होगा.

2) क्रोम ब्राउजर ओपन हो जाने के बाद आपको वहां पर सर्च बार में Indiapost.gov.in सर्च करनी है.

जैसे ही यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो सबसे पहले यहां पर इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट है।

इसीलिए आप इस पर बड़ी आसानी से अपना ATM Card Track कर सकते हैं.

अगर आप इस वेबसाइट की ऑफिशियल पेज पर जाना चाहती है,

तो आपको ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.

3) जब आप इस वेबसाइट को ओपन कर लेंगे तो आप और आपको
Track N Trace नाम से ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, वहां पर आपको अपना Consignment नंबर डालना है.

यानि अपना स्पीड पोस्ट नंबर डाल देना है, जो कि आपके पास आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के द्वारा आ जाएगा.

जब आपने अपना ATM अप्लाई किया होगा.

4) Speed Post number डालने के बाद आपको कैप्चा कोड दिखाई देगा. कई बार कैप्चा कोड को एक जैसा भरना होता है.

या फिर कई बार आपको उसके अंदर दो संख्या को + या फिर घटाकर उसका उत्तर आगे, वाले बॉक्स में लिखना होता है.

5) जब आप कैप्चा कोड भर देंगे तो उसके बाद आपको नीचे Track नाउ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं;

तो आपका ATM Card Track हो जाएगा.

वहीं पर आप उसकी पूरी डिटेल देख सकते हैं कि आपका ATM Card कहां पर आ गया है.

और कितने दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा उसकी हर एक डिटेल आपको आ पर देखने को मिल जाएंगी.

Conclusion->

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि ATM Card Track कैसे करें?

2022 अगर आपका ATM Card अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है.

तो आप ऊपर दिए गए तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी से अपने ATM Card को Track कर सकते हैं.

अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत नजर आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

हम उसमें सुधार जरूर करेंगे बाकी, आपके लिए पोस्ट उपयोगी साबित रहती है.

तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें.

बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं.

Atm Card

मैं सुंदरता का विनाश चाहता हूं !

E Commerce क्या है? और यह काम कैसे करता है एवं इसके प्रकार कितने हैं? 2022

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here