Instagram पर रियल Followers कैसे बढ़ाएं 2023

0
21

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर कैसे बढ़ाएं 2023

Instagram पर रियल Followers कैसे बढ़ाएं 2023
Instagram पर रियल Followers कैसे बढ़ाएं 2023

How to Increase Real Followers on instagram 2023

Instagram पर रियल Followers कैसे बढ़ाए दोस्तों अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर हो और आप अपने इंस्टाग्राम पर रियल Followers को इंक्रीस करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाली है। दोस्तों आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक एक बार ध्यान पूर्वक जरूर करना है ।हमने इस पोस्ट के माध्यम से कई तरीके बताए हैं जिनके फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स इंक्रीज कर सकते हैं।

Instagram पर Followers बढ़ाने के बेस्ट तरीके?

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाने की टॉप 10 टिप्स बताने जा रहे हैं जो नीचे विस्तार पूर्वक दी गए हैं।

1. Relevant Hashtag का इस्तेमाल करें ?

दोस्तों यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर रियल Followers को बहुत जल्दी इंक्रीज करना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट तरीका है। दोस्तों इसके लिए आपको अपने niche में Intrested रहे। Maximum visibility के लिए आपको अपनी पोस्ट से रिलेटेड रेलीवेंट hashtag आपका इस्तेमाल करना है और आपको हर पोस्ट में कम से कम 30 hashtags का उसे करना है।

लेकिन दोस्तों आपको विश्वास का विशेष ध्यान रखना है कि ज्यादा # का इस्तेमाल भी नहीं करना है आपको जितना जरूरी लगे उतने हैशटैग लगा सकते हैं ज्यादा # लगाने की जरूरत नहीं है।

2. Consistent Post करें

दोस्तों आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है आपको अपनी ऑडियंस को बनाए रखने के लिए आप रेगुलर पोस्ट करते रहें। रेगुलर पोस्ट डालने से आपकी ऑडियंस भी एक्टिव रहती है । दोस्तों इसके अलावा आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की आपको अपनी ऑडियंस के लिए उसी तरह का कॉन्टेंट प्रोवाइड करना है जो आपकी ऑडियो से चाहती है।

3. High Quality Visuals का इस्तेमाल जरूर करें :-

जैसा कि आप लोगों को पता ही है कि इंस्टाग्राम एक विजुअल प्लेटफार्म है इसलिए यहां पर हाई क्वालिटी Visual का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। फोटोस एंड वीडियो के लिए आपको बेस्ट कैमरा का इस्तेमाल करना है। और आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि लाइटिंग का भी विषय ध्यान रखना है। इसके साथ-साथ आपको अपनी एडिटिंग पर भी विषय ध्यान देना है जिसके आपकी वीडियो प्रोफेशनल लगे और आपके यूजर्स को पसंद आए।

4. ऑडियंस के साथ कनेक्ट रहे

आपको इस बात का विषेश ध्यान रखना है कि आपको अपनी ऑडियंस से कनेक्ट रहना है आपको अपनी ऑडियंस के सारे कमेंट को पढ़ाना है. और जहां तक संभव हो आपको उनको रिप्लाई भी देना है. इससे आपका एक रिलेशनशिप बिल्ड होता है। आप अपनी ऑडियंस को कनेक्ट रखने के लिए अपने इंस्टा पर लाइव आ सकते हैं। यह एक प्लस पॉइंट रहेगा आपके लिए। क्योंकि इससे आपकी उड़ान सको यह लगेगा कि आपको उनके साथ ही है।

5. Instagram स्टोरी अपलोड करें

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी एक बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है। आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में behind the scene content promotion या फिर अपनी पर्सनालिटी को showcase करने के लिए उसे कर सकते हैं। आपको अपने इंस्टाग्राम पर parday स्टोरीज क्रिएट करनी है।

आपको यहां पर कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना है –:

  • अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रेंडिंग रेलीवेंट #का इस्तेमाल करना है।
  • इसके अलावा आपको ट्रेंडिंग सोंग्स यूज करना है।
  • इसके अलावा आपको अपनी स्टोरी को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
  • आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैप्शन का विशेष ध्यान रखना है
  • आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी ट्रेंडिंग टॉपिक पर होनी चाहिए।

6. दूसरे ब्रांड और इनफ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेशन करें

दोस्तों आपको नई ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आपको आधार ब्रांड और इनफ्लुएंसर के साथ इंस्टाग्राम कोलैबोरेट करना होगा यह आपके फॉलोअर बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है आप अपनी कैटेगरी में अदर ब्रांड को कनेक्ट कर सकते हैं और उनसे बातचीत करके आदर्श सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कनेक्ट हो सकते हैं।

7. Instagram reels अपलोड करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम reels सबसे अच्छा तरीका है रेल से एक क्रिएटिव तरीका है जो अपने फॉलोवर्स के साथ engage होने का और अपने ब्रैंड को showcase करने के लिए। आपको ट्रेंडिंग सोंग्स एंड चैलेंजिस का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अपनी ऑडियंस के डिमांड की reels क्रिएट करनी है। जिससे आपकी ऑडियंस को आपकी reels से पसंद आए।

8. इंस्टाग्राम एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें

दोस्तों आप इंस्टाग्राम एनालिटिक्स में आसानी से यह देख सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट की परफॉर्मेंस कितनी अच्छी है या फिर नहीं है। आप इंस्टाग्राम एनालिटिक्स से आपके अकाउंट की फॉलोअर्स इंगेजमेंट और पोस्ट परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको अपने इंस्टाग्राम एनालिटिक्स को पर चेक करते रहना है। आप इसको रेगुलर चेक करके अपनी इंगेजमेंट को इंप्रूव कर सकते हो।

9. Paid प्रमोशन इस्तेमाल करना

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर रीयल फॉलोअर्स को जल्दी इंक्रीज करना चाहते हैं तो आप paid प्रमोशन कर सकते हैं। आप अपनी पोस्ट स्टोरी एंड रील्स को paid प्रमोशन करके प्रमोट कर सकते हैं। पेड़ प्रमोशन के माध्यम से आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक अपने reels , story या फिर पोस्ट को पहुंचा सकते हैं।

🔍 How To Take Loan Through Mobile? Mobile से Loan कैसे लें? 2022

🔍 How To Delete Instagram Account? इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

कंक्लुजन

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको आज की यह ” Instagram पर रियल Followers कैसे बढ़ाएं 2023 ” पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे कि अपने Instagram अकाउंट पर रियल Followers इंक्रीज कैसे कर सकते हैं. दोस्तों अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई कंफ्यूजन है तो उसे आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here