Call Waiting क्या है Call Waiting On Off कैसे करें 2022

0
217

नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के नए और बिल्कुल फ्रेश आर्टिकल Call waiting क्या है Call waiting को बंद चालू कैसे करें 2022 में। दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप दिन भर में अपने मोबाइल से बहुत सारे लोगों से बात करते होंगे यदि हां तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग साबित होने वाली है और आपको आज की इस पोस्ट में कुछ नया सीखने को मिलेगा इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए।

हमारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर बहुत सारे फीचर्स होते हैं उनमें से बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जो हमारे मोबाइल में होते तो हैं लेकिन हमें उनके बारे में जानकारी नहीं होती है और इसी वजह से हम उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। दोस्तों इसी तरीके का फीचर है Call waiting। और बहुत सारे लोग Call waiting के बारे में जानते हुए भी उसको On नहीं कर पाते हैं।आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि Call waiting क्या होती है? Call waiting को चालू कैसे करें और Call waiting को बंद कैसे करें इत्यादि जानकारी हिंदी भाषा में आपको प्रोवाइड कराएंगे।

Call waiting क्या है 2022 ->

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं, कि Call waiting क्या होती है। दोस्तों Call waiting एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बहुत ही यूनिक फीचर है। Call waiting को इनेबल करने के बाद जब भी आप किसी व्यक्ति से कॉल पर बात कर रहे होते हैं ,

और उसी समय पर कोई अन्य व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर पर कॉल करता है. तो आपको उसकी कॉल का नोटिफिकेशन मिल जाता है. और आपको पता चल जाता है, कि दूसरा व्यक्ति कौन है जो आपको कॉल कर रहा है। जो व्यक्ति आपको कॉल कर रहा होगा उस व्यक्ति को उधर सुनाई देगा कि आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वह किसी दूसरे कॉल पर व्यस्त है. कृपया थोड़ा इंतजार करें या फिर थोड़ी देर बाद कॉल करें। इस पिक्चर से हमें बहुत ज्यादा फायदा हो जाता है. कि एक ही समय पर अगर हमें दो व्यक्ति कॉल करते हैं तो हमें पता चल जाता है कि कौन सा व्यक्ति हमें कॉल कर रहा है।

एंड्राइड मोबाइल में Call waiting को On कैसे करें 2022 ->

दोस्तों अभी हमने आपको बताया कि Call waiting क्या होती है और इससे हमें क्या फायदा होता है अब हम आपको बताते हैं कि एंड्राइड मोबाइल के अंदर आप Call waiting फीचर को किस तरीके से अनेबल कर सकते हो और इसका फायदा उठा सकते हो।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेटिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है आपको यहां पर इंटरनेट कनेक्शन On करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है आप इसको offलाइन इनेबल कर सकते हो।

2) सेटिंग एप्लीकेशन ओपन करने के बाद दोस्तों आपको ऊपर सर्च बार देखने को मिल जाता है आपको उस पर क्लिक करना है और उसमें कॉल सेटिंग लिखकर सर्च करना है।

note:

दोस्तों आप अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपन करके और उस में दी गई 3 लाइन पर लेफ्ट साइड में क्लिक करके उसके बाद आपको सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करना है और इस तरीके से भी आप डायरेक्टली कॉल सेटिंग में पहुंच सकते हो।

3) आपके सामने कॉल सेटिंग दिखाई देगी आपको उसको ओपन कर लेना है और आपको यहां पर Call waiting का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

4) इसके बाद दोस्तों आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी सिम कार्ड होंगे वह आपको देखने को मिल जाएंगे आप जिस भी सिम कार्ड पर Call waiting को अनेबल करना चाहते हो उस सिम कार्ड पर क्लिक करें।

5) इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद दोस्तों आपको यहां पर Call waiting का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके सामने आपको इनेबल डिसएबल करने का बटन देखने को मिलेगा आपको सिंपल से उसको इनेबल कर देना है जो कि डिसएबल होगा।

बस दोस्तों इतना करने के बाद आए एंड्राइड मोबाइल में आपकी सिम कार्ड पर Call waiting की सर्विस स्टार्ट हो जाएगी और जब भी आप किसी कॉल पर व्यस्त होंगे और आपको कोई दूसरा व्यक्ति कॉल करेगा तो उसकी आपको पता चल जाएगा और आप उस को होल्ड पर रख कर उस व्यक्ति से भी बात कर पाओगै।

एंड्राइड मोबाइल में Call waiting को off कैसे करें 2022 ->

दोस्तों अभी आपको हमने ऊपर बताया कि आप एंड्रॉयड मोबाइल में Call waiting को किस तरीके से On कर सकते हो। लेकिन दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि अगर हम Call waiting को On कर देते हैं तो इसे हम बंद कैसे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि Call waiting सर्विस को कैसे off करें।

1) दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया था कि आप किस तरीके से एंड्रॉयड मोबाइल में Call waiting सेटिंग को On कर सकते हैं तो उसी में दिए गए स्टेप्स में से आपको 4th स्टेप्स तक सभी को फॉलो करना है।

2) इसके बाद दोस्तों आपको यहां पर Call waiting का ऑप्शन दिखाई देगा जो कि आपके सामने इनेबल होगा आपको आसान तरीके से उस इनेबल बटन को क्लिक करके डिसएबल कर देना है। और दोस्तों इसी तरीके से आपकी Call waiting सर्विस बंद हो जाएगी।

निष्कर्ष ->

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट का आज का यह आर्टिकल Call waiting क्या है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Call waiting क्या है Call waiting सेटिंग को On कैसे करें Call waiting सेटिंग को off कैसे करें इत्यादि जानकारी हिंदी भाषा में प्रोवाइड कराए। यदि आपको हमारी वेबसाइट का यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे लाइक करें।

यदि आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई भी सवाल है सुझाव हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपको वहां पर जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे। हमारी इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाए। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Bike Insurance क्या है? और वाहन Insurance कैसे करें? 2022

Trusted Advertisement & Marketing Company

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here