छोटे बच्चो का आधार कार्ड बनवाना हुआ और भी आसानl

0
297

Aadhar Card of Young Children छोटे बच्चो का आधार कार्ड बनवाना हुआ और भी आसानl नमस्कार आपका स्वागत है, आजकी बहुत ही मजेदार पोस्ट पे दोस्तो आज को कमाल की

पोस्ट में हम बात करने वाले है.

छोटे बच्चो का आधार कार्ड के बारे में.

वैसे इस समय आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है,

आधार कार्ड बैंक खाता खुलवाने , स्कूल/ कॉलेज में एडमिशन के लिए ,इनकम टैक्स समेत अन्य सरकारी और

गैर सरकारी कार्यालयों में आवश्यकता होती है ।
इसके बिना आप बहुत सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते है।
अब UIDAI ने बच्चो के आधार कार्ड के लिए नियमों को और भी आसान बना दिया है,

अब अभिभावक अपने बच्चे के आधार कार्ड के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप और

अपने डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई कर सकता है।

छोटे बच्चो का आधार कार्ड बनवाना हुआ और भी आसानl Aadhar Card of Young Children

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता =>

छोटे बच्चो जो 5 वर्ष से कम उम्र के है उनके लिए बायोमेट्रिक जानकारी की कोई आवश्यकता नहीं होती है,

छोटे बच्चो के आधार कार्ड के आवेदन के लिए अभिभावक के ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,राशनकार्ड,

वोटर आईडी या कोई भी भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ ,एक मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान जारी आईडी प्रूफ,

PSU द्वारा जारी आईडी प्रूफ,नरेगा रोजगार कार्ड,फोटो क्रेडिट कार्ड,पेंशन का फोटो कार्ड,स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड,

किसान की फोटो पासबुक,CGHS का फ़ोटो कार्ड,विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र इनमे से कोई एक फोटो आईडी प्रूफ की आवश्यकता होगी।

एड्रेस (पता) प्रूफ के लिए दस्तावेज =>

एड्रेस प्रूफ वैरिफोकेशन के लिए बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट,पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट,अभिभावक का पासपोर्ट,

वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,राशन कार्ड,PSU द्वारा जारी एड्रेस समेत सर्विस फोटो आईडी कार्ड,

3 महीना पुराना बिजली बिल,3 महीना पानी का बिल,टेलीफोन लैंड लाइन बिल,होम टैक्स राशिद,क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट,बीमा पॉलिसी,

लेटर हेड पर बैंक द्वारा साइन की हुई पते के साथ फोटो और एक लेटर,

ऑफिस द्वारा जारी किए गए कंपनी लेटर हेड पर एड्रेस और फोटो के साइन की हुई लेटर,

नरेगा का रोजगार कार्ड,हथियार लाइसेंस,पेंशन कार्ड,स्वतंत्रता सेनानी कार्ड,किसान पासबुक,CGHSL कार्ड,

ECHS कार्ड,आयकर विभाग निर्धारण आदेश, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,रेंट एग्रीमेंट,

डाक विभाग द्वारा जारी फोटो और पता कार्ड, राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ जाति प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र,

3 महीना पुराना गैस कनेक्शन बिल या अभिभावक का पासपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकता है।

बच्चे का आधार बनवाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे=>

1- बाल आधार बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना होगा।
2- यहां पर आधार रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चयन करे।
3- अब आपको जरूरी जानकारी भरनी है,जिसमे बच्चे का नाम और बायोमेट्रिक जानकारी भरनी है।
4- उसके बाद हमे होम एड्रेस,राज्य आदि का डिटेल्स भरना है
5- अब आपको आधार रजिस्ट्रेशन सेड्यूल करने के लिए आपको अपॉइंटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6- इसके बाद नजदीकी रजिस्ट्रेशन सेंटर को चयन करना है,और विजिट समय और तारीख सेट करना होगा.

और मिली हुई टाइम पर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर पहुंचना होगा।

हमने इस पोस्ट में छोटे बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के सारी प्रक्रिया सहित सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश की हैं।
उम्मीद है की आज का पोस्ट आप लोग जरूर पसंद आया होगा।
पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मिलते है अगले पोस्ट में

Official Website=> CLICK HERE

Bike Insurance क्या है? और वाहन Insurance कैसे करें? 2022

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here