मीशो ऐप से पैसा कैसे कमाएं? How to Earn Money With Meesho?

0
759

How to Earn Money With Meesho? मीशो ऐप से पैसा कैसे कमाएं?->हैलो दोस्तो आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है, ऑनलाइन घर बैठे मिशो ऐप से पैसे कैसे कमाए. वैसे ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से एक ये भी है,

मीशो से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे प्रभावी तरीका है.नौकरी के पीछे भागना अब पुराना फैशन हो चुका है, और युवा वर्ग अब देश को स्टार्ट-अप नेशन बनाने की राह पर है। भारत में हर महीने बहुत ज्यादा संख्या में स्टार्ट-अप शुरू होते हैं।

हम उम्मीद कर सकते है कि अगले पांच वर्षों के दौरान इन स्टार्ट-अप के माध्यम से पांच लाख नई नौकरियां सृजित होंगी. मीशो के बारे लगभग सभी लोग जानते होंगे क्युकी यूट्यूब, फेसबुक और गूगल हर जगह मीशो का एड दिखा रहा है। अगर नही भी जानते तो भी कोई बात नही हम आइए समझते है, हर एक पॉइंट्स

मीशो ऐप से पैसा कैसे कमाएं? How to Earn Money With Meesho?

Meesho App Kya hai ( मीशो)-

ऑनलाइन बहुत सारी शॉपिंग प्लेटफार्म हैं, जहां आपको आपके जरूरत का बहुत सारा सामान घर बैठे ही मिल जाता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए आज भी ऑनलाइन चीजें खरीदना मुश्किल का काम है। लोग ऑनलाइन पेमेंट या चीज पसंद न आने पर रिटर्न या रिफंड जैसी सुविधाओं का उपयोग करने से डरते भी हैं। ऐसे में आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के रिसेलर बनकर लोगों की मदद कर सकते.

आप Flipkart, Amazon और Myntra एक E- Commerce कंपनी है जिनका आप नाम तो सुना ही होगा। ऐसी ही मीशो भी एक E-कॉमर्स कंपनी है , जो ऑनलाइन प्रोडक्ट का सेल करती है.
मीशो का कांसेप्ट बाकी E-Commerce कंपनियों से भिन्न है.

मीशो के बारे में –

यह एक भारतीय E-Commerce कंपनी है, जो प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करती है.
मीशो की स्थापना विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल द्वारा दिसंबर 2015 में किया गया था. जो आईआईटी दिल्ली से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए थे.
यह छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों से अपना ऑनलाइन स्टोर, शुरू करने के सबसे बेहतर ऑप्शन है.

मीशो या किसी प्लेटफार्म पे आपको सफल रिसेलर बनने के लिए ग्राहकों का अच्छा नेटवर्क बनाना होगा. Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको ऐप पर मौजूद सामान को बिकवाना पड़ेगा.

एक बार आर्डर बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद Meesho ही देखता है। ज्यादा से ज्यादा सामान बुक हो इसलिए आपको प्रोडक्ट्स के लिंक और फोटो को अपने दोस्त, परिवार के साथ Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करना होगा।

Meesho Affiliate Marketing मीशो ऐप से पैसा कैसे कमाएं? –

जैसा की, आपको पता है की मीशो एक E-Commerce, कंपनी है,जो ऑनलाइन प्रोडक्ट का सेल करती हैं।
अगर आप कंपनी के प्रोडक्ट्स सेल करवाते है. आपको उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा (कमीशन) मिलता है।
मान लो एक प्रोडक्ट का 900rs है और उस प्रोडक्ट को 1000rs में सेल करवाते है, अपको 100rs कमीशन मिलेगा।

Affiliate Marketing क्या होता है ?

जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग पर काम करती है, वैसे ही मीशो भी काम करती है. लेकिन इसका कांसेप्ट थोड़ा अलग है, आइए समझते है।

मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करे?

सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाना होगा और सर्च बार में Meesho App सर्च करके डाउनलोड करना है, या नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है.
डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लीजिए।

Download Link

मीशो ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे और साइनअप करने के बाद लॉगिन करें. तथा अपना मोबाइल नंबर वेरिफाइड कर लीजिए. और पर्सनल इन्फॉर्मेशन डाले। साथ ही वीडियो चलने लगेगा और सारी जानकारी दी जाएगी आपको अपनी इन्फॉर्मेशन भर के प्रोफाइल बना लीजिए.

इसके बाद अपको जो प्रोडक्ट अच्छा लगता हो, तथा अपको लगे आपके कहने से जान पहचान के लोग उस प्रोडक्ट को खरीद सके, तो आप उस प्रोडक्ट का लिंक फेसबुक, व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम या किसी सोसल साइट पे शेयर कर सकते है. अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई भी इस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपके अकाउंट में कमीशन जुड़ता रहता है.

पर्याप्त राशि होने पर आप अपने कमीशन को मीशों ऐप से अपने बैंक खाते में भेज सकते है।

अगर आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप किसी भी सोसल मीडिया पे अच्छे खासे फॉलोअर है, तो आज हो आप मीशो पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

How to Earn Money With Meesho?

उम्मीद करते है, आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा

Highest Grossing Movies -10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here