How to Increase Instagram Followers? l इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

0
241

How to Increase Instagram Followers? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? तो कैसे हो दोस्तों, आज की जो जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं, वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में है। यदि तुम भी इंस्टाग्राम पर अत्यधिक फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और इस पर फेमस होना चाहते हैं तो इस जानकारी को अवश्य पढ़ें, क्योंकि जब तुम्हारे फॉलोअर्स अत्यधिक हो जाओगे तो आपका फेमस होना तय है। तो दोस्तों चलिए बिना समय बर्बाद किए हुए इस जानकारी के अंदर चलते हैं-

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?  How to Increase Instagram Followers?

जैसा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स अत्यधिक हो बल्कि मैं तो यह कहना चाहूंगा कि लोग सोचते हैं कि मेरे हजारों, लाखों में फॉलोवर्स होने चाहिए। यदि यह सपना तुम्हारा भी है तो चिंता मत करिए, आज तुम्हारा सपना सच होने वाला है। क्योंकि आज की इस जानकारी के अंदर हम आपकी इस समस्या का समाधान करने वाले हैं। बस आपको इस जानकारी को तथा इसमें दिए गए हर महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान से पढ़ना है। तो चलिए दोस्तों इन बिंदुओं को स्टार्ट करते हैं.

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? How to Increase Instagram Followers?

हेस्टैक का इस्तेमाल करें->

दोस्तों कंटेंट में हेस्टैक का प्रयोग करना सबसे ज्यादा आवश्यक है। यदि तुम्हें अपनी वीडियो अर्थात अपना कंटेंट अधिक लोगों तक पहुंचाना है तो आप (#) का इस्तेमाल अवश्य करें। आप अपने कंटेंट पर कंटेंट से संबंधित (#) का ही उपयोग करें।

यदि तुम ऐसा करोगे तो ऐसा करने से जो भी उपयोगकर्ता तुम्हारे बनाए #से संबंधित सर्च करता है तो आपकी पोस्ट उनके सामने आ जाती है और यदि तुम्हारी पोस्ट उन्हें पसंद आती है तो वह आपको फॉलो करते हैं।

प्रोफाइल आकर्षित बनाएं->

आपको सर्वप्रथम अपने खाते पर एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगाएं, क्योंकि ज्यादातर लोग तुम्हारी प्रोफाइल फोटो देखकर ही आप को फॉलो करते हैं। इसलिए आप अपनी प्रोफाइल में अच्छा अट्रैक्टिव दिखने वाला फोटो लगाएं। जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हों और आप को फॉलो करें।

आप अपने कम्प्टीटर को फॉलो करें->

दोस्तों आपको क्या लगता है, आपको अपने Competitors को फॉलो करना चाहिए? जी हां, तुम्हें अपने Competitors को फॉलो करना चाहिए। दोस्तों आपको सीक्रेट की बात बताऊं तो यह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की बहुत अच्छी तरकीब है। दोस्तों तुम्हें बता दूं कि आप कभी भी 1 दिन में 45 या 50 से अधिक लोगों को फॉलो ना करें क्योंकि इसे इंस्टाग्राम नकारात्मक प्रक्रिया में गिनता है जिससे तुम्हारा अकाउंट बंद भी हो सकता है।

इंगेजिंग कंटेंट डालें->

ज्यादातर लोगों को इसका मतलब नहीं समझ में आ रहा होगा। तो दोस्तों इसका अर्थ होता है आप उस प्रकार का कंटेंट लोगों के साथ शेयर करें जो उन्हें पसंद हो। यदि तुम्हें यह बात समझ में नहीं आ रही है कि तुम्हारी ऑडियंस को कौन सा कंटेंट देखना अच्छा लगता है तो तुम अपनी पुरानी पोस्टों को देखें उनमें से जिस तरह की पोस्ट पर ज्यादा लोगों के कमेंट तथा लाइक्स आई हैं, उसी प्रकार की पोस्ट आप शेयर करेंगे तो आपके फॉलोअर्स और अधिक बढ़ जाएंगे।

दोस्तों आप जो भी कंटेंट बनाएं दमदार होना है ताकि लोग उसे देख कर आपकी तरफ आकर्षित हों, भले ही 1 दिन में 1 कंटेंट बनाएं पर बहुत ही बढ़िया बनाएं जिससे वह लोगों को अत्यधिक पसंद आए और वह आपको फॉलो करें।

Schedule पोस्ट पब्लिश करें-

आप अपनी पोस्ट का एक निश्चित टाइम टेबल बनाने अर्थात पोस्ट का एक सही टाइम फिक्स करें । इससे क्या होगा कि जो भी तुम पोस्ट डालोगे तब ही आपकी ऑडियंस तुम्हारे पोस्ट को देख ले, क्योंकि ऐसा तभी हो सकता है जब उन्हें टाइम का पता हो। कि आप उस समय पोस्ट डालते हैं तो वे उसी वक्त आकर आपकी पोस्ट को देखेंगे। इससे तुम्हारी ऑडियंस के साथ इंगेज अच्छी रहती है।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट डालें बनाएं->

जहां तक मुझे लगता है आपको इसके बारे में तो पता ही होगा। दोस्तों यदि तुम अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट बनाकर डालते हैं तो तुम्हारा कंटेंट वायरल भी हो सकता है या फिर वह लोगों को अत्यधिक पसंद आएगा। जिससे लोग तुम्हें पसंद करेंगे अर्थात आप को फॉलो करने भी लगेंगे। इसलिए आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट तैयार करके रखें। दोस्तों यह तरीका मेरे हिसाब से तुम्हारे लिए सबसे अच्छा है।

आपको Niche से संबंधित एक सूची का संग्रह करना है->

आपको बता दूं कि जिस प्रकार से हम दूसरों की गलतियों को देखकर स्वयं सुधरते हैं, उसी प्रकार आपको यहां इंस्टाग्राम अकाउंट की कैटेगरी से जुड़े अकाउंट को फाइंड करना है और उनके कंटेंट को Analysis करें।

आप उनके कंटेंट को देखें और कोशिश करें कि तुम्हारा कंटेंट उससे भी बेहतरीन बनें। जिससे तुम्हारे फॉलोअर्स बढ़ेंगे क्योंकि यदि तुम बेहतरीन कंटेंट बनाओगे तो उन्हें पसंद आएगा और वह आपको फॉलो करेंगे।

दूसरे लोगों की पोस्ट पर कमेंट लाइक करें->

हम दूसरे लोगों की पोस्ट पर कमेंट करते हैं, वह भी अच्छा वाला तो जिसके कंटेंट पर आपने कमेंट किया है तथा लायक किया है तो वह भी आपको फॉलो कर सकता है यदि उसे आपकी कमेंट अच्छी लगी तो। दोस्तों इस प्रकार से भी तुम अपने यूनिक फॉलोवर्स सकते हो।

गूगल से साइन अप करें->

दोस्तों मैं आपको यह बात खासतौर पर बताना चाहूंगा कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक अकाउंट से साइन अप करें, क्योंकि इससे क्या होता है कि तुम्हारे जितने भी फेसबुक फ्रेंड होते हैं उनको इसका नोटिफिकेशन पहुंचेगा कि आपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से साइन अप किया है और वे तुम्हें फॉलो कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर रोजाना एक्टिव रहे-

हम सभी जानते हैं कि लगातार प्रयत्न करने से हमें कभी ना कभी तो कामयाबी मिलती ही l, उसी प्रकार यदि तुम इंस्टाग्राम पर कामयाब होना चाहते हैं मेरा मतलब है कि अपने अत्यधिक फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर रोजाना एक्टिव रहना अनिवार्य है। चाहे भले ही आप दो-तीन घंटे ही रहें एक्टिव परंतु रोजाना रहें।

क्योंकि यदि तुम इंस्टाग्राम पर रोजाना एक्टिव नहीं रहते हैं और उस पर रोजाना पोस्ट नहीं डालते हैं तो आपके फॉलो वर्ष बहुत कम बढ़ेंगे और वह भी धीरे धीरे बढ़ेंगे। दोस्तों यदि तुम्हें वास्तव में ही फॉलो वर्ष बढ़ाने है तो आपको एक्टिव रहना पड़ेगा। क्योंकि दोस्तों कोई भी चीज हो उसे लगातार टाइम देने से ही अपना काम हो पाता है।

लोकल लोकेशन का इस्तेमाल करें->

जी हां दोस्तों, आपको अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लोकल लोकेशन डालनी है । दोस्तों यह हिंसा ग्राम में आपको डिफॉल्ट मिलने वाला फीचर है जब भी तुम इंस्टाग्राम पर कोई नई पोस्ट को प्रकाशित करते हैं तो उसमें आप लाइव लोकेशन अवश्य ऐड करें।

🔍बाइक इंश्योरेंस क्या है ?

🔍मोबाइल से लोन कैसे ले?

यदि तुम ऐसा करोगे तो तुम्हारा इंस्टाग्राम उस लोकेशन के उपयोगकर्ता को भी नोटिफिकेशन भेजता है। जहां कोई दूसरा व्यक्ति इस लोकेशन में रहता है। तो हो सकता है यदि उसे तुम्हारी पोस्ट पसंद आई तो मैं आपको फॉलो भी कर सकता है । तो दोस्तों इस तरीके से भी तुम इंस्टाग्राम पर अपने फॉलो वर्ष बढ़ा सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे कुछ आसान तरीके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के। दोस्तों कमेंट बॉक्स में बताएं कि क्या यह जानकारी तुम्हें काम की लगी? दोस्तों यदि इस जानकारी के अंदर तुम्हें कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर शेयर करें। धन्यवाद…

How to Increase Instagram Followers?

What Is Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?