How to Make Telegram Channel? Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022

0
257

Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022

दोस्तों आपको किसी ऐसी पोस्ट की तलाश होगी जिसमें आपको बिल्कुल सरल और हिंदी भाषा में जानकारी मिल सके तो आज हम एक ऐसे Application के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही यह पॉपुलर और शानदार है अगर बात करें हम दुनिया भर के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला Telegram Channel तो आज इसकी यूजर की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है और हर व्यक्ति इस पर अपना अकाउंट बनाना चाहता है लेकिन बहुत सारे लोगों को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि आखिर Telegram का इस्तेमाल कैसे किया जाता है वॉइस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?

तो आज हम आपको Telegram Channel कैसे बनाए? और ग्रुप कैसे बनाए जाते हैं जैसे कि व्हाट्सएप पर ग्रुप होती हैं परंतु व्हाट्सएप पर Channel नहीं बना सकते बल्कि ग्रुप ही बना सकते हैं क्योंकि यह एडवांस फीचर Telegram के अंदर ही दिया गया है जो कि सबसे खास बनाता है।

इस पर Telegram अकाउंट बनाना बिल्कुल फेसबुक की तरह होता है क्योंकि जब भी इस पर अकाउंट बनाए जाते हैं तो आईडी और पासवर्ड डाला जाता है यदि आपके पास Telegram अकाउंट नहीं है तो जल्दी से गूगल प्ले स्टोर से Telegram Application को डाउनलोड कर लीजिए और अकाउंट बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है बस जैसे-जैसे इसमें कहते जाता है आपको सभी स्टेप्स फॉलो करने हैं।

Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022

Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022 ->

हम Telegram में Channel कैसे बना सकते हैं जिससे उसमें मेंबर ऐड हो जाए और बाहर के लोग सर्च करके भी ऐड हो सकते हैं Telegram के होम पेज पर ऊपर दिए गए सर्च बार के माध्यम से जा सकते हैं। जो कि दुनिया के किसी भी Channel में ज्वाइन हो सकते है परंतु कुछ Channel से ऐसी भी होते है जिनमें प्राइवेसी लगी होती है जो सर्च करने पर भी नहीं आता है और ना ही कोई इस में ज्वाइन हो सकता है एडमिन की परमिशन से ही ज्वाइन हो सकता है।

Telegram Channel पर क्या कर सकते हैं? ->

उस के माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति से चैट कर सकते हैं Telegram पर कॉल बात करने का भी ऑप्शन मिलता है आपको पता हो तो Telegram पर अनलिमिटेड फाइल्स भी सेंड की जा सकती है जो कि बिग साइज के फाइल भी सेंड हो जाती है Channel में मीडिया फाइल फोटोस वीडियोस इत्यादि शेयर कर सकते हैं इतना ही नहीं Channel पर ऑटोबोट फीचर्स भी लगा सकते हैं।

जो कि आपके Channel पर नजर रखता है कि कौन-कौन खरीद एवं बेच रहा है या लिंक शेयर कर रहा है गाली गलौज पर भी बोट्स नजर रखता है यदि आप वोट बनाते हैं तो उसमें प्राइवेसी लगानी होती है तो इस प्रकार Telegram Channel में काफी अधिक अन्य Application के मुकाबले फीचर्स मिलते हैं।

कुछ टिप्स एंड ट्रिक भी होते हैं जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है अभी के लिए इतना ही बहुत है अब बात करेंगे कि Telegram Channel कैसे बनाएं?

Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022 ->

Telegram एप में Channel क्या है और इसे कैसे बनाते है दोस्तों यह तो बहुत ही आसान है और कोई भी बड़ी आसानी से बना सकता है और ज्वाइन भी कर सकता है परंतु Telegram Channel भी दो प्रकार के होते हैं।

1) Public Channel
2) Private Channel

1) हम पहले पब्लिक Channel के बारे में बात करेंगे तो इस Channel का एक यूजरनेम रखा जाता है यदि यूजरनेम किसी ने ले लिया तो कोई अन्य यूजरनेम रख सकते हैं इस Channel को कोई भी सर्च करके ज्वाइन हो सकता है और उस Channel में दी गई सभी जानकारी और पोस्ट देख सकते हैं इस Channel में केवल एडमिन ही मैसेज कर सकता है बाकी एड मेंबर मैसेज नहीं कर पाएंगे। यदि आप चाहते हैं कि सभी मेंबर भी मैसेज या चैट कर सके तो आप Channel नहीं बना सकते हो क्योंकि ऐसा कोई भी Channel नहीं कर सकता है इसके लिए आपको Channel के स्थान पर ग्रुप बनाना पड़ेगा।

2) अब प्राइवेट Channel की बात करें तो यह Channel सभी के लिए नहीं होते हैं इस प्रकार के Channel को कोई भी व्यक्ति ओपन नहीं कर सकता है प्राइवेट Channel में आप तभी ज्वाइन हो सकते हैं जब एडमिन आपको ऐड करेगा या आपको इनवाइट लिंक मिलेगी तभी आप इस प्रकार के Channel में ऐड हो पाओगे।

Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं? 2022 ->

तो दोस्तों अब बात रह जाती है Channel के बारे में एंड्रॉयड Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं तो इसकी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोवाइड कर रहे हैं तो फॉलो करके आप लोग भी बड़ी आसानी से अपना Telegram पर Channel बना सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले आपको अपनी Android Mobile फोन में Telegram Application को ओपन करना है अगर आपके Mobile में इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step 2

ओपन करने के बाद Telegram के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई दे रही होंगी उन पर आपको क्लिक करना है।

Step 3

उसके बाद आपको न्यूज़ Channel पर क्लिक करना है वहां पर Channel का नाम डालना है और नीचे डिस्क्रिप्शन में Channel के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं।

Step 4

अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे
1.Public Channel
2.Private Channel
इन दोनों में से आपको कोई एक सिलेक्ट करना है यदि आप पब्लिक Channel सिलेक्ट करते हैं तो आपको परमार लिंक में कोई भी नाम डालना है जो कम से कम 5 वर्ड का होना चाहिए और एक बात का विशेष ध्यान रखें कि नाम अवेलेबल होना जरूरी है उसके बाद ऊपर राइट साइड में सही के निशान पर क्लिक करें।

Step 5

अब आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी वहां से किसी भी व्यक्ति को ऐड कर सकते हैं लास्ट में नेक्स्ट पर क्लिक करके इस प्रकार आपका Telegram Channel बन जाएगा।

निष्कर्ष ->

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है कि Android Mobile में Telegram Channel कैसे बनाएं और यहां पर मैंने आपको Telegram Channel बनाने से संबंधित हर एक पॉइंट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए तो मुझे पूरी आशा है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी, अगर पसंद आती है तो अपने साथियों के अतिरिक्त सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

Telegram Channel कैसे बनाएं यहां पर मैंने आपको हर एक स्टेप बारीकी से समझाया है अगर फिर भी आपकी समझ में नहीं आता है या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब जरूर दे दे आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद….

जन धन योजना का खाता कैसे खोलें? 2022

Trusted Advertisement & Marketing Company

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here