मोबाइल से लोन कैसे ले? नमस्कार दोस्तो, आज के समय में पैसा इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। लोगो को हमेशा पैसे की जरूरत बनी रहती है। लेकिन जब उन्हे पैसे की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। तब उनके पास पैसा नहीं होता है। उस समय उनको बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन बैंक से लोन लेने में बहुत ज्यादा समय लगता है। और तुरंत में पैसे भी नहीं मिल पाता है। आज हम आपको लोन लेने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसमे आपको कम समय में तुरंत लोन मिल जायेगा। आज हम आपको मोबाइल से loan लेने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आपको कम समय में ही लोन मिल जायेगा। अगर आपको मोबाइल से लोन लेना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
मोबाइल लोन क्या होता हैं?
फोन के जरिए लोन लेने के तरीके को ही मोबाइल लोन कहा जाता है। इसमें आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन करते है और ऑनलाइन बैंक खाते की मदद से आपको लोन मिल जाता है। मोबाइल के अंदर ही मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करके फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक की ऑनलाइन सर्विस के जरिए ही लोन दिया जाता है।
फोन से आप कई तरह के लोन को ले सकते है। उदाहरण के लिए home loan, car loan, dukan loan, personal loan, property loan, gold loan, और education loan आदि।
Mobile लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए आपको कई तरह के वैध दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। अगर आप मोबाइल लोन लेना चाहते है तो इसके लिए भी कई तरह के दस्तावेजों को आपको ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा। लोन के समय मांगे गए सभी दस्तावेजों को समय पर जमा करने पर ही आपका लोन पास होंगा।
आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
पैन कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफ के रूप में
रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
सैलरी प्रूफ के रूप में
सैलरी स्लिप (पिछले 3महीने की)
बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)
मोबाइल फोन से लोन लेने के लिए योग्यता
अगर आप आप मोबाइल से लोन लेने की सोच रहे है तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करने की जरूरत पड़ती है। जब आपमें नीचे दिए हुए योग्यता होंगी तभी आप भारत में मोबाइल से लोन ले सकते है। और तभी आपका लोन भी अप्रूव किया जाएगा।
Mobile से लोन लेने का तरीका
लोन के लिए आपको भारत का स्थाई नागरिक होना होगा।
हर महीने जब भी आपको सैलरी मिलेगी तो उसको बैंक में जमा करना होगा।
आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होना चाहिए।
जिस व्यक्ति को लोन लेना है उसके पास एक सैलरी अकाउंट प्रूफ का होना आवश्यक है।
आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक बैंक अकाउंट, और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है।
मोबाइल से लोन कैसे ले ( mobile se loan kaise le)
मोबाइल से लोन लेना बैंक में जाकर लोन लेने से बहुत ही आसान और सरल है। अगर आपको तुरंत लोन की जरूरत है और आप मोबाइल के जरिए लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप नीचे दिए हुए तरीको से आसानी से मोबाइल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
यहां पर हम आपको Navi loan app से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताएंगे। बाकी सभी mobile loan app में भी इसी तरीके से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से Navi loan app को डाउनलोड कर लेना है।
जब आपका ऐप डाउनलोड हो जाए तब इसमें आपको अपना न्यू अकाउंट बना लेना है।
जब आप अपना अकाउंट बना ले तब आपको इसके अंदर अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक एकाउंट की जानकारी को भर देना है।
इसके बाद जब आपका बैंक केवाईसी पूरा हो जाए तब आपको लोन के लिए जरूरी कागजात को अपलोड कर देना है।
जब आपकी सभी जानकारी सबमिट हो जाए तब आपको otp की सहायता से esign कर लेना है। इसके बाद आपको लोन ऑफर आने लगेंगे।
इसके बाद आपको जो लोन पसंद आए इसके लिए आवेदन कर सकते है।
जब आप लोन के लिए आवेदन कर दे तब आपको NACH अप्रूवल के लिए emi auto debit का अप्रूवल लेना पड़ेगा।
इन सब के बाद जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तब आपके लोन की राशि आपके बैंक में आ जाती है।
मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप
Mobile से लोन लेने के लिए जितने डॉक्यूमेंट और योग्यताओं की आपको जरूरत होती है। उससे भी कई ज्यादा ड्यूक्यूमेंट और वेरिफिकेशन की जरूरत इन लोन देने वाले मोबाइल ऐप को होती। हर साल भारत सरकार बहुत सी फ्रॉड लोन ऐप्स को भारत में से बैन करती है और लोगो से वेरिफाइड लोन ऐप से ही लोन लेने को कहती है। जिससे आपका पैसा और आपकी पर्सनल जानकारी दोनो सुरक्षित रहे और आपको सही किस्तों पर सही लोन मिल सके। यहां पर हमने कुछ बहुत ही विश्वनीय लोन ऐप के बारे में आपको बताया है।
मी क्रेडिट (mi credit)
Mi credit लोन ऐप से आप 5 हजार से लेकर 25 लाख तक लोन ले सकते है। इसके भुगतान के लिए आपको 9 महीने से लेकर 25 महीने तक का समय मिलता है। इस ऐप की रेटिंग 3.7 है। और इसपर आपको 10% से तक का ब्याज लगता है।
ट्रु बैलेंस (true balance)
ट्रू बैलेंस ऐप से आपको तुरंत में 5000 हजार से लेकर 50,000 हजार तक का लोन मिल सकता है। जिसके भुगतान के लिए आपको 62 से लेकर 116 दिन तक का समय दिया जाता है। इस ऐप पर 5% तक का ब्याज लगता है। और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 है।
नेवी (navi)
नेवी इंडिया का लोन लेने के लिए एक बहुत ही फेमस मोबाइल ऐप है। इस पर आपको 20 लाख रुपए तक के लोन मिल सकते है। जिसके भुगतान के लिए आपको 3 से लेकर 72 महीने तक का समय दिया जाता है। नेवी ऐप पर आपको लोन पर 10% से 17% तक ब्याज लगता है। इस ऐप को रेटिंग प्ले स्टोर पर 4 की है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन (home credit personal loan)
होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप से आप 10 हजार से लेकर 25 लाख तक के लोन ले सकते है। इस ऐप पर लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 51 महीने तक का समय दिया जाता है। इस आप पर 19% से
लेकर 51% तक का ब्याज दर लगता है। इसके अलावा 5% तक का प्रोसेसिंग चार्ज भी लगता है। इस ऐप की रेटिंग प्ले स्टोर पर 5 में से 4.3 है।
किश्त (kissht)
Kissht मोबाइल ऐप से आपको 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के लोन मिल सकता है। इसपर आपको 14% से लेकर 28% तक का ब्याज दर लगता है। इसके अलावा लोन के भुगतान के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है। इस ऐप की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 है।
निष्कर्ष
दोस्तो यहां पर हमने मोबाइल से लोन कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है। यहां पर हमने लोन लेने के पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और अगर मोबाइल ऐप से लोन लेने को लेकर कोई भी प्रश्न हो तो उसको कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।