What is Bike Insurance? और वाहन Insurance कैसे करें? 2022

7
206

Bike Insurance क्या है? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी वेबसाइट की आर्टिकल में आपका एक बार फिर से तहे दिल से स्वागत है।

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार भारत में व्यक्ति के पास वाहन चलाने के लिए लाइसेंस के साथ-साथ Bike Insurance भी करवाना अनिवार्य कर दिया है।

इसीलिए अक्सर ट्रैफिक पुलिस के चालान व कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हम Bike Insurance के बारे में सुनते रहते हैं।

परंतु Bike Insurance के क्या-क्या लाभ हैं और अपनी बाइक के लिए Insurance कैसे खरीदें यह सब हर किसी को नहीं पता होता है।

इसीलिए आप भी यह जानना चाहते हैं कि Bike Insurance क्या है और Bike Insurance कैसे करें?

तो इसके लिए यह पोस्ट आपके लिए लेकर आए हैं इसमें हम आपको Bike Insurance से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप सड़क पर चलते हैं तथा अपनी बाइक की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं तो आपको यह अवश्य मालूम होना चाहिए।

कि Insurance करवाना कितना जरूरी है तो चलिए सर्वप्रथम Bike Insurance क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।

Bike Insurance क्या है?

Bike Insurance क्या है?

यदि कोई भी व्यक्ति वाहन चलाता है और दुर्घटना पूर्ण उस व्यक्ति के साथ हादसा हो जाता है। जिसमें उसका शरीर चोटिल होने के साथ-साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो जाती है.

तो ऐसी कंडीशन में यदि व्यक्ति ने अपनी बाइक का Insurance करवा रखा है। तो आपने जिस कंपनी से Bike Insurance खरीदा है.

वह कंपनी आपको बाइक रिपेयरिंग के साथ-साथ एक्सीडेंट में आपको जितनी भी चोट पहुंची है। उसे ठीक कराने के लिए फाइनेंसियल सुरक्षा प्रदान करती है।

अर्थात आपकी बाइक को रिपेयर करने का जो भी खर्चा होगा और आपके इलाज में जितने भी पैसे खर्च होंगे वह Bike Insurance कंपनी मुहैया कराएगी।

इसलिए सड़क पर वाहन चलने वाले सभी लोगों को कहा जाता है कि वह अपनी बाइक का Insurance करवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर उसका यूज़ किया जा सके।

अब यहां पर आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि किस प्रकार के नुकसान से Insurance की भरपाई की जा सकती है।

प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप बाढ़ तूफान इत्यादि में यदि आपकी बाइक को नुकसान पहुंचता है। तो आप इसका खर्चा Insurance कंपनी से ले सकते हैं.

यदि बाइक में अचानक आग लगने चोरी होने आतंकी गतिविधियां या दंगे फसाद की स्थिति में आपको भी नुकसान पहुंचता है तो नुकसान Insurance कंपनी देगी।

संक्षेप में समझाएं तो यदि आप की मर्जी के खिलाफ आपके वाहन पर किसी भी प्रकार का नुकसान होता है।

तो आपने जिस कंपनी से निशुल्क Bike Insurance खरीदा है उसको देना होता है।

Bike Insurance के कितने प्रकार हैं?

सामान्यतया दुपहिया टू व्हीलर वाहन के मुख्य दो Insurance होते हैं।

Liability Only Insurance Policy

यह प्लान थर्ड पार्टी से होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी लेता है अर्थात यदि सड़क पर चलती हुई गाड़ी को किसी वाहन से एक्सीडेंट हो जाता है।

तो यह Insurance पॉलिसी इस स्थिति में नुकसान की भरपाई करती है इसे एक्टर ओन्ली पॉलिसी के नाम से जाना जाता है।

भारतीय कानून में किसी भी टीवी व्हीलर वाहन का Insurance करवाना जरूरी होता है।

इसमें गाड़ी के मालिक को पहुंचे नुकसान की भरपाई Insurance कंपनी के द्वारा की जाती है।

Comprehensive Cover

इस Insurance को ऑप्शनल पॉलिसी के अंतर्गत रखा गया है गाड़ी को नुकसान से होने वाली भरपाई समय के साथ गाड़ी के पुर्जे में आने वाली गिरावट की भरपाई अर्थात किसी भी प्रकार से आपकी बाइक डैमेज हो जाती है।

तो उसकी भरपाई Insurance कंपनी आपकी गाड़ी को नहीं जैसे मैं बदलने में सहायता करेगी।

Bike Insurance के फायदे

जी हां दोस्तों यदि वाहन सड़क पर चलता है तो आपके वाहन का Insurance होना जरूरी है यह भारतीय नियम के अनुसार बनाया गया है।

एक्सीडेंट के दौरान निधि चोटिल हो जाते हैं. तो टू व्हीलर Insurance आपकी मेडिकल खर्चे को उठाएगी।

comprehensive two wheeler Insurance सड़क दुर्घटना में यह व्यक्ति को वित्तीय रूप से सहायता करती है।

Bike Insurance ऑनलाइन कैसे खरीदें?

दोस्तों आप चाहे तो ऑफलाइन भी Bike Insurance खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप एक इंटरनेट यूजर हैं।

तो आप ऑनलाइन भी Insurance खरीद सकते हो कंपेयर कर सकते हैं और इसमें आपके धन के साथ-साथ आप की समय की बचत होती है।

सबसे पहले आपको तय करना है कि आप किस कंपनी के द्वारा टू व्हीलर Insurance खरीदना चाहते हैं।

सबसे पहले आपको बीमा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है टू व्हीलर ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।

उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा फिर वहां से Insurance ऑनलाइन लेने तथा पॉलिसी के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं.

फिर प्रोसेस चालू होगी।

हालांकि आप ऐसी वेबसाइट से Insurance खरीद सकते हैं जो वेबसाइट आला लगा बीमा पॉलिसी कोकम पे करती है।

चलिए अब हम इंडिया में बाइक की टॉप Insurance कंपनी के बारे में जान लेते हैं, जहां से आप अपनी बाइक के लिए Insurance खरीद सकते हैं।

  1. HDFC Ergo Two Wheeler Insurance Company
  2. ICICI Lombard Two Wheeler Insurance Company
  3. National Insurance Two Wheeler Insurance Company
  4. Bharti AXA Two Wheeler Insurance Company
  5. Tata AIG Two Wheeler Insurance Company

तो दोस्तों सबसे पहले आपका यह जानना जरूरी हो जाता है कि एक बार Insurance ले लिया है।

भारत में टॉप Insurance कंपनी

और यदि आप बाइक चलाने वाले व्यक्ति या फिर बाइक को नुकसान पहुंच जाता है, तो किस प्रकार की सरकार Insurance कंपनी द्वारा आप करवा सकते हैं।

Bike Insurance क्या है?

Bike Insurance कैसे करें?

अब हम आपको Bike Insurance कैसे करती है इसके बारे में बताएंगे अगर आप अपनी किसी भी बाइक का Insurance खरीदना चाहते हैं. तो हमारे पॉइंट को फॉलो करें।

1) Visit Official Website

सबसे पहले आपको किसी भी Insurance कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है। या फिर आप चाहे तो किसी भी लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको को विस्तार पूर्वक जानकारी दी है कि Bike Insurance क्या है?

और Bike Insurance कैसे खरीदें मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है।

तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें बाकी आपको मेरी पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है।

तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

Bharatam Result

Instagram से पैसे कैसे कमाए? 2022

7 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here