What Is Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?

5
625

What Is Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?->हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में, और साथ ही जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है, और इससे संबंधित बहुत सारे सवालों का जवाब भी मिलेगा आपको.

आपको पता ही होगा बीते कुछ सालों में ऑनलाइन जगत में बहुत ज्यादा क्रांति आई इसलिए सभी कंपनियां ऑनलाइन मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं.

What Is Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?

डिजिटल मार्केटिंग एक विज्ञापन का प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कंपनिया अपने उत्पादों या सेवाओं को मोबाइल फोन, डिस्प्ले विज्ञापन और कई अन्य डिजिटल मध्यम गूगल एड, सोशल मीडिया एड आदि के द्वारा विज्ञापन करवाती है।

“इंटरनेट और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग करके की जाने वाली मार्केटिंग ही डिजिटल मार्केटिंग होती है।”

डिजिटल मार्केटिंग का इतिहास History Of Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन सन् 2000 की शुरुवात से Digital Marketing और भी ज्यादा प्रचलित हो गया।
इसका कारण डिजिटल उपकरणों और इंटरनेट जगत का विकास था, और ये लगातार बढ़ ही रही है।

सोशल मीडिया जैसे Facebook, Linkdin, YouTube, Twitter और साथ अन्य प्लेटफार्म के विकास के साथ लोगो का दैनिक जीवन डिजिटल उपकरणों पे निर्भर हो गया।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार Types Of Digital Marketing

वैसे डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे तरीके है, जिनमे से मुख्य 8 है।

जिसमे SEO, SEM, Social Media Optimization, Social Media Marketing, Email Marketing, Content Marketing, Affiliate Marketing, Influencer Marketing शामिल है।

SEO ”Search Engine Optimization”

अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने बिजनेस वेबसाइट को रैंक करना होता है, जिससे की हमारे बिजनेस से रिलेटेड सर्च करने पर हमारा वेबसाइट सबसे पहले दिखाई दे।
Website को रैंक कराने के लिए हमे SEO करना होता है।

”Search Engine Optimization एक निश्चित keywords पर वेबसाइट को Search Engine Results Pages में सबसे उपर रैंक कराने का एक तरीका है।”

SEM ”Search Engine Marketing”

हर दिन बहुत सारे वेबसाइट बनती रहती है जिससे हमारे वेबसाइट को रैंक कराने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या का हल सर्च इंजन मार्केटिंग है।

“अपने प्रोडक्ट को सर्च इंजन पर प्रमोट करवाना सर्च इंजन मार्केटिंग हैl”

Google Ads

SMO “Social Media Optimization”

”सोशल मीडिया का उत्प्रेरक की तरह यूज करके अपने बिजनेस को ग्रो करना ही सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन होता है।”

SMM ”Social Media Marketing”

”अपने प्रोडक्ट को Social Media पर प्रमोट करना Social Media Marketing होता है।”

Email Marketing

”ईमेल का यूज करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना Email Marketing कहलाता है.”

Content Marketing

कंटेंट मार्केटिंग एक तरीका है मार्केटिंग का जिसमें मार्केटिंग से मिलता जुलता, एकदम अलग कंटेंट लिखा जाता है जो ऑडियंस को पसंद आए।

यह कंटेंट ब्लॉगिंग, वीडियो, पॉड कास्टिंग इत्यादि हो सकता है।

Affiliate Marketing

”एफिलिएट मार्केटिंग दूसरे लोगों के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके कमीशन अर्न करने का एक बेस्ट तरीका है।”

Influencer Marketing

”सेलिब्रिटी या पॉपुलर लोगों द्वारा की जाने वाली प्रोडक्ट की प्रमोशन इनफ्लुएंसर मार्केटिंग होती है।”

निष्कर्स

दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने बात किया डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है तथा इसके प्रकार के बारे में।
उम्मीद करते है आज का हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपको सीखने को मिला होगा।
Dhanyvad…

Bharatam Result Blog

जन धन योजना का खाता कैसे खोलें? 2022

5 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here